बिग बॉस का ये सीजन अब तक का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है. ये शो और इसके कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई जगजाहिर है. पिछले दिनों सिद्धार्थ ने रश्मि पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उनका पीछा करते हुए गोवा तक पहुंच गईं थी.

सिद्धार्थ के इस आरोप के बाद माहिरा शर्मा की मां ने रश्मि के खिलाफ बहुत ही गलत बयान दिया था. “उन्होंने कहा था कि अभी तो सिर्फ गोआ की बात सामने आई है बेडरूम की कहानियां सामने आना बाकी हैं.” वहीं इस बयान के बाद रश्मि की मां रसिला देसाई इंटरव्यू में माहिरा की मां सानिया शर्मा पर जमकर बरसीं थीं.
रसिला देसाई ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, “जब सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और शेफाली जरीवाला इस बारे में बात कर रहे थे, तब रश्मि वहां नहीं थी, वरना वह उसका जवाब जरूर देती.” उन्होंने ये भी कहा कि, “वो भी एक महिला हैं और एक मां होने के नाते वो इतना नीचे कैसे गिर सकती हैं.”
अब माहिरा की मां सानिया शर्मा ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है. पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने रश्मि की मां का इंटरव्यू देखा और मैं चाहती थी मीडिया के सामने आकर सब बताउंगी.” उन्होंने आगे कहा, “जब रश्मि ने माहिरा के लिए एक गुड़िया को हाथ में लेकर बोला था, माही मर गई, कचरे से उठाई है. ये सुनके मुझे भी बुरा लगा क्योंकि मैं भी एक मां थी. मैंने तो इंटरव्यू नहीं दिया और मैंने ये बोला था कि रश्मि अभी सिद्धार्थ ने नहीं लड़ेगी क्योंकि वो उसकी और बातें सामने ला सकता है.”
सानिया शर्मा ने कहा, “मैंने कुछ भी गलत एंगल से नहीं बोला था, मेरा मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था और कोई ऐसा किसी के बारे में कैसे बोल सकता है और अगर अभी भी रश्मि की मां को बुरा लग रहा है तो उसके लिए मैं फिर से सॉरी कहती हूं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal