चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ZTE ने नूबिया सीरीज के तहत आज अपने नूबिया Z11 और नूबिया N1 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है. भारत में लांच हुए नूबिया Z11 की कीमत 29,999 रुपए जबकि N1 की कीमत 11,999 रुपए बताई गयी है. यह स्मार्टफोन आपके लिए अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. जहा से आप खरीद सकते हो.
डिटेल्स देखे तो ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5 डी बॉर्डरलेस डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ है, प्रोसेसर की बात करे तो 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है, इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू है जो ग्राफिक के लिए है. भारत में इसका 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला वैरियंट लांच किया गया है.
ज़ेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1920×1080 पिक्सल) का फुल एचडी डिस्प्ले है और प्रोसेसर 64 बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ है. 3 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 13 मेगापिक्सल दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 mAh बैटरी दी गयी है .