नई दिल्ली: करीना कपूर ने 20 दिसंबर को खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया, नाम रखा तैमूर अली खान। Twitter पर नाम को लेकर लोगों ने खूब उल्टा-सीधा बोला।
हिन्दुओं का नरंसहार करने वाले बर्बर सम्राट तैमूर लंग के नाम से जो़ड़ा गया। कई सारे बॉलीवुड सितारे ने आगे आकर इसकी आलोचना की तो कई लोगों ने चुप्पी साध ली। इसी बीच सामने आया सैफ अली खान का दो साल पुराना खुला खत, जो आज इस मसले पर पूरी तरह से फिट बैठता है। सैफ ने अंतर्जातीय विवाह से लेकर लव जिहाद तक खुलकर अपनी बात रखी थी।
सैफ का कहना है की, ‘जब मैंने और करीना ने शादी की तो कई तरह की धमकियां मिली। लव जिहाद के बारे में खूब बातें हुई। हमने अपने नए घर में हवन के साथ कुरान भी पढ़ा और पुजारी ने पवित्र जल भी छिड़का। सैफ ने आगे कहा ‘कई अच्छे लोग अपनी बेटी मुस्लिमों को देना पसंद नही करते। वो धर्म परिवर्तन, तलाक और विवाह से डरते हैं.।
‘ये सब वाकई बहुुत आउटडेटेड हो चुका है. इस्लाम को आधुनिकीकरण होना होगा. इस्लाम इससे ज्यादा कभी नापसंद नही किया गया. मैंने इस्लाम को हमेशा ही शांति और आत्मसमर्पण का धर्म माना. लेकिन वक्त के साथ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल किया इसलिए मैंने खुद को लोगो के बनाए सभी धर्मों से अलग कर लिया।
‘मुझे लगता है कि सबके लिए एक कानून होना चाहिए। यूनिफार्म सिविल कोड और हमें खुद को एक राष्ट्र की तरह देखना होगा। धर्म को सबसे आखिर में आना चाहिए।