Christmas हो या न्‍यू ईयर, घर पर आसानी से बनाएं Honey Roasted Veg Chicken

क्रिसमस हो या न्यू ईयर पर यार-दोस्‍तों के साथ मौज मस्‍ती मारने का मजा ही कुछ और होता है। आप चाहें तां इस दिन को और भी मजेदार बना सकती हैं।

chik1आप इस दिन महमानों का स्‍वागत उनके लिये हनी रोस्‍टेड वेजिटेबल चिकन बना कर, कर सकती हैं। 
कितने- 4 
तैयारी में समयस- 20 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट
सामग्री-
बटरनट सक्‍वॉश- 100 ग्राम
फेनल रूट- 1
शकरकंद-1
अस्‍परैगस- 4
ब्रॉक्‍ली- थोड़ी सी
छोटी लाल प्‍याज- 2
जैतून तेल- 4 चम्‍मच
गाजर- 4
रोजमैरी- 2-3 गुच्‍छे
चिकन- 800 ग्राम
नमक- स्‍वादअनुसार
शहद- 100 एमएल
लहसुन- 5-6 कलियां
सरसों- 1/2 चम्‍मच
काली मिर्च- 1 चम्‍मच
नींबू का रस- 2 चम्‍मच
1.
पहले स्‍टेप में हम चिकन को मैरीनेट करेंगे। जिसके लिये एक कटोरे में सरसों का पेस्‍ट, जैतून तेल, शहद, लहसुन, नमक और काली मिर्च मिलाएं।
  2.
अब इसमें रोजमैरी और चिकन मिला कर मैरीनेट करें। फिर इसे एक घंटे के लिये किनारे रख दें। अब एक बेकिंग ट्रे लें, उसे अच्‍छी तरह से ऑलिव ऑइल से ग्रीस करें। उसमें नमक, शहद, लहसुन कटी हुई और काली मिर्च मिक्‍स करें।
  3.
अब ट्रे में सभी कटी सब्‍जियां डालें और उसे मैरीनेट करें। फिर इसमें मैरीनेट किया हुआ चिकन मिलाएं और सभी चीजों को ओवन में 20-25 मिनट तक 220 ड्रिगी सेल्‍सियस पर बेक करें।
4.
आपका हनी रोस्‍टेड चिकन और वैजी सर्व करने के लिये बिल्‍कुल तैयार है।
यह डिश देखने में बेहद रंगीन लगेगी और क्रिसमस सेलिब्रेशन या फिर न्‍यू ईयर की रात पर इसे आराम से बना कर महमानों को सर्व किया जा सकता है। और हां इसके साथ रेड वाइन सर्व करना ना भूलें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com