दुनिया में इंसानों के कई अजीबो गरीब शौक होते हैं। लेकिन मधुमक्खियों को कपड़े के तौर पर पहनना, ये कैसा शौक। हर कोई मधुमक्खियों के डंक से डरता है।
आपको बता दें कि इस दुनिया में एक ऐसी महिला है जो कपड़ों की जगह मधुमक्खियां पहनती है। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं खुद को ‘मधुमक्खियों की रानी’ कहने वाली इस महिला के बारे में। यह महिला 12 हजार मधुमक्खियों से बना ब्लाउज पहनती है।
अमेरीका में रहने वाली साराह मैपली खुद को ‘मधुमक्खियों की रानी‘ कहती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में साराह ने कैमरा के सामने टॉपलेस अपीयरेंस देकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उनके लुक और खास कर ‘बी ब्लाउज’ ने सबको हैरान कर दिया था। मधुमक्खियां उनकी बॉडी पर चिपकी हुई थीं और सारा उन्हें नार्मल कपड़ों की तरह पहनकर घूम रही थी।