एक Outfit जो लगभग हर किसी के पास होता है तो वो है Dennim। डेनिम जितना Comfortable होता है उतना ही Stylish भी।
इसके वर्सटाइल कैरेक्टर की वजह से ही यह हमेशा ही लोगों की पहली पसंद रहा है। लेकिन कभी-कभार आप डेनिम खरीदने के चक्कर में कुछ ऐसा खरीद लेते हैं जो हम पर नहीं भाता। एक ट्रेंडी डेनिम खरीदना और उसमें अच्छा लगना, दोनों दो अलग बातें हैं। परफेक्ट फिटिंग वाली डेनिम खरीदने के लिए आपको कुछ बातों की जानकारी ज़रूर होनी चाहिए।
हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो परफेक्ट डेनिम खरीदने में आपकी मदद करेंगे-
फिटिंग का रखें ख्याल
लूज़ या गलत फिटिंग वाली डेनिम्स आपके स्टाइल को बिगाड़ने का काम करेगी। ऐसी डेनिम चुनें, जो आपके बॉडी टाइप पर जंचे. मॉडल्स को देखकर उनके जैसी स्लिम-फिट और पैरलल स्टाइल्स वाली डेनिम्स ना खरीदें। ये मॉडल्स पर जितने अच्छे लगती आप पर नहीं लगेंगी। अगर आप थोड़े हेल्दी हैं तो टाइट-फिटिंग डेनिम्स से दूर ही रहें, इनमें आप आरामदायक महसूस नहीं करेंगे और हां, बैगी फिट से भी दूरी रखें। ये आउटडेटेड हो चुके हैं और देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं। सेमी-स्लिम या स्ट्रेट-फिट डेनिम्स परफेक्ट ऑप्शन है और ये हर बॉडी टाइप को सूट करेगी।
कलर और वॉश
कई तरह की टेक्नॉलजी के आ जाने से आज मार्केट में डेनिम्स की कई वेरायटी और कलर्स मिल जाएंगे। लेकिन इनके कलर्स का सेलेक्शन हमेशा आप मौके के हिसाब से करें। अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो लाइट कलर की डेनिम चुनें। वहीं, ऑफिस के लिए डार्क कलर की डेनिम परफेक्ट रहेगी। जब बात इसके वॉश की आती है तो हर रोज़ इस्तेमाल में आने वाली डेनिम्स के लिए ब्लीच-वॉश्ड डेनिम्स की जगह स्टोन-वॉश्ड डेनिम चुनें। बहुत कम आदमी ही ब्लीच्ड लुक को अच्छी तरह कैरी कर पाते हैं।
डेनिम का लुक
रिप्ड से लेकर एम्बेलिश्ड और पैच्ड तक, मार्केट में कई तरह की डेनिम्स मिल जाएंगी। आदमियों को एम्बेलिश्ड डेनिम्स से जितनी दूरी हो बना कर रखनी चाहिए। रिप्ड डेनिम्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हल्की रिप्ड डेनिम्स आप सिंपल व्हाइट टी-शर्ट के अलावा प्रिंटेड शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं। वहीं, बहुत ज़्यादा रिप्ड डेनिम आपके लुक को खराब कर सकती है।