हैदराबाद में पुलिस ने जानवरों की तस्करी के आरोप में एक शख्स के खिलाफ शिकयत दर्ज की है। दक्षिण क्षेत्र टीम के सदस्य साउथ जोन टीम और वन विभाग की टीम ने मिलकर इस शख्स के पास से सोमवार को एक कछुआ और कई वन्य जीव जब्त किए हैं। 
तस्करीकर्ता का नाम सालेह बिन महम्मद बदम (Saleh Bin Mahammed Badam) बताया जा रहा है। वह हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा जिले का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, सालेह अपने भाई के साथ जानवारों को बेचने काम करता था। ज्यादार वह वुडलैंड क्षेत्र में अपने काम को अंजाम देता था। इसके लिए वह हैदराबाद सिटी में विज्ञापन भी दिखेंगे। इसके बाद उन्हें यहां से उन्हें बिजनेस होता रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal