नवाज शरीफ को उनके इलाज के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की इजाजत मिल गई है।लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी है। लाहौर हाईकोर्ट ने साथ ही कहा कि यह अवधि चिकित्सा रिपोर्टों के आधार पर बढ़ाई जा सकती है, जिससे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बड़ा झटका लगा है।
समाचार एजेंसी डॉन की खबर के मुताबिक, यह इमरान सरकार के लिए एक झटका है, जिसने शरीफ की यात्रा के लिए क्षतिपूर्ति बांड की शर्त रखी थी, अदालत ने शनिवार को आदेश दिया कि वह शरीफ का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाएं।
चार हफ्ते की मिली इजाजत
अदालत के आदेश में कहा गया, ‘शरीफ को चार सप्ताह के लिए अंतरिम व्यवस्था के रूप में विदेश यात्रा की अनुमति एक बार दी गई है और वह डॉक्टरों द्वारा प्रमाणित किए जाने पर वापस लौट आएंगे कि उन्होंने अपना स्वास्थ्य वापस पा लिया है और पाकिस्तान लौटने के लिए फिट हैं।’
हाईकोर्ट ने दी अनुमति
दो न्यायाधीशों की पीठ ने शनिवार सुबह 11 बजे याचिका पर सुनवाई शुरू की और कई बार ब्रेक और आगे आने के बाद शाम करीह 6 बजे फैसला दिया। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने इस फैसले को स्वीकार किया और एक वचन पर हस्ताक्षर किए जिसमें कहा गया था कि वह चार सप्ताह के भीतर या डॉक्टरों द्वारा प्रमाणन पर अपने भाई की वापसी सुनिश्चित करेंगे कि उन्होंने अपना स्वास्थ्य वापस पा लिया है और वह पाकिस्तान वापस लौटने के लिए फिट हैं।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
शहबाज शरीफ द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज में कहा गया है, ‘मैं आगे इस अदालत के रजिस्ट्रार को दूतावास द्वारा विधिवत नोट किए गए डॉक्टर की आवधिक मेडिकल रिपोर्ट प्रदान/भेजने का कार्य करता हूं।’ शहबाज शरीफ ने कहा कि एक एयर एम्बुलेंस नवाज शरीफ, इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर से ग्रसित हैं, उन्हें एक एयर एंबुलेंस ले जाएगी। उनके सोमवार को लंदन जाने की संभावना है।