Virat Kohli के निशाने पर सचिन-द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड, राजकोट में रचना चाहेंगे इतिहास

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। वह लगातार छह बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं, जिससे वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच राजकोट में खेला जाना है, जिसमें किंग कोहली एक ऐसी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं, जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है।

14 जनवरी यानी आज राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे मैच में कोहली के पास महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।

Virat Kohli के निशाने पर सचिन-द्रविड़ का महारिकॉर्ड

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli eye on Sachin Tendulkar Record) ने पिछले पांच वनडे मैचों में लगातार पांच बार 50 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार पांच बार पचास से ज्यादा रन बनाए थे।

अगर राजकोट में कोहली एक और अर्धशतक जड़ देते हैं, तो वह वनडे इतिहास में लगातार 6 बार 50+ स्कोर बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

आंकड़ों में कोहली का दबदबा

किंग कोहली की मौजूदा फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच वनडे मैचों में उन्होंने 156.33 की औसत से 469 रन बनाए हैं। इसमें दो शानदार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी कोहली ने 93 रनों की आक्रामक पारी खेली थी, जिसने भारत की जीत की नींव रखी थी।

इतना ही नहीं, अगर लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन को मिलाकर कोहली लगातार सात पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर बना चुके हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 135.4 की औसत से 677 रन निकले हैं।

इन दिग्गजों के क्लब में जुड़ने का मौका

वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (9) के नाम है। हालांकि, 6 लगातार अर्धशतक लगाकर कोहली केन विलियमसन, बाबर आजम और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

राजकोट में सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा भारत

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs New Zealand 2nd ODI) की शुरुआत वडोदरा में जीत के साथ की है। पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत के बाद टीम को वाशिंगटन सुंदर के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आयुष बडोनी को शामिल किया गया है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद नीतीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं। भारतीय फैंस की नजरें अब राजकोट पर टिकी हैं, जहां कोहली बल्ले से नया इतिहास लिख सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com