कोस्ट गार्ड की टीम ने गुजरात के तट से पांच पाकिस्तानी नौंकाएं पकड़ी हैं। नौकाओं से 26 पाकिस्तानी लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कोस्ट गार्ड की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पांचों नौकाएं भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई थी, जिन्हें चेतावनी के बाद कोस्ट गार्ड ने अपने कब्जे में ले लिया।
नौकाओं की तलाशी में दौरान उनमें 26 लोग सवार मिले। वेशभूषा से सभी मछुआरे लग रहे हैं। शुरूआती पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह रास्ता भटककर भारतीय सीमा में चले आए हैं। हालांकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी मछुआरों का भारतीय सीमा में आना पहली नजर में संदेह पैदा कर रहा है।
बता दें कि सालभर पहले भी गुजरात तट पर कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नौका को ध्वस्त किया था जो विस्फोटकों के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।