लेकिन जब करण जौहर ने पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कौन है जो सेक्स थेरेपिस्ट है तो आमिर ने अपना नाम लिया।इतना सुनते ही करण के होश उड़ गए। यहां तक कि आमिर के साथ शो पर उनकी ऑन-स्क्रीन बेटियां (फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा) जो आईं थीं वो भी अवाक रह गईं। यह सब देखकर आमिर ने कहा कि ये उनका हिडन टेलेंट (छुपा हुआ टेलेंट) है।
वैसे आमिर का ये खुलासा मजाकिया ही था।देखिए किस तरह आमिर के बेबाक जवाबों से अवाक रह गए करण जौहर – आमिर ने इस तरह के और भी कई खुलासे शो पर किए और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनकी फिल्म ‘दंगल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें वो पहलवान महावीर फोगाट का किरदार निभा रहे हैं।