नवंबर के पहले हफ्ते में ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई है. हिमाचल के रोहतांग पास में जमकर बर्फबारी हई है तो उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भी बर्फ गिरी. बद्रीनाथ में रविवार शाम से रुक-रुक कर बर्फबारी शुरू है. कड़ाके की ठंड के बावजूद यात्रियों में भारी उत्साह है.
बद्रीनाथ के आसपास ऊंची पहाड़ियां सफेद हो चुकी हैं. बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान भी शून्य के करीब पहुंच गया है और आने वाले दिनों में अब इसमें और गिरावट ही आएगी.
दरअसल अभी नवंबर महीने का पहला सप्ताह भी नहीं बीता है लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. हर साल नवंबर के आखिरी सप्ताह तक बर्फबारी होती है, वहीं इस बार बर्फबारी जल्दी शुरू हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में भी बर्फ पड़ी है. बर्फबारी की वजह से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के बाद हाईवे पर गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया है. दिक्कत ये है कि वहां फंसी गाड़ियों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है.