हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन अपना पासपोर्ट जल्द तैयार करवा लें। हज कमेटी 24 जनवरी के बाद जारी पासपोर्ट को स्वीकार नहीं करेगी। हज आवेदन की ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू होगी। हस्तलिखित पासपोर्ट भी मान्य नहीं होंगे।पासपोर्ट की वैधता भी 28 फरवरी 2018 तक अनिवार्य की गई है। हज के लिए आवेदन दो जनवरी से 24 जनवरी तक किए जा सकेंगे। इसके लिए सभी जिलों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय और राज्य हज कमेटी कार्यालय में फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। हज कमेटी की वेबसाइट पर भी आवेदन किए जा सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal