…तो सोते हुए पानी देखने से ये होता है असर!

img_20161217025304सपने हर किसी को आते है। सपने 2 तरह के होते है एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है।

सपने वो है जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये। जो सपने हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है।
जानकारों की माने तो हम जो भी सपनो में देखते है उसका कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है लेकिन विज्ञान की माने तो यह स्पष्ट कहा जाता है कि सपने जैसी कोई भी चीज अपना अस्तित्व नहीं रख पाती। व्यक्ति जो पुरे दिन भर में सोचता है वही चीजे दिमाग में चलती है और सपने का रूप ले लेती है।
हालांकि ज्योतिष भी एक विज्ञान ही है लेकिन व्यवहारिक विज्ञान और ज्योतिष एक-दूसरे से हमेशा भिन्न ही होते है। यदि आप सपने में पानी को देखते है इसके भी कई प्रकार होते है आइये जानते है कैसा होता है सपनो में पानी का दिखना।
सपने में बारिश होना या पानी बरसते हुए देखना – शुभ कारक माना जाता है। इसका अर्थ है कि आने वाले समय में फायदा हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com