नई दिल्ली सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने बुधवार को कहा कि सरकारी बल अलेप्पो को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के बाद देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, असद ने रशियन 24 टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में मध्य सीरिया के पल्मायरा शहर पर फिर नियंत्रण हासिल करने की शपथ ली थी। सीरियाई सेना ने हाल ही में अलेप्पो से आतंकवादियों का सफाया करने के अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।
अल असद ने कहा किअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर आतंकवाद से लड़ाई और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल न देने के अपने चुनावी वादे पर कायम रहते हैं तो वह उन्हें सीरिया का एक स्वाभाविक सहयोगी समझेंगे।
असद ने बरसों के संघर्षो के बाद युद्ध ग्रस्त देश के पुनर्निमाण की योजनाओं के बारे में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया से पलायन कर गए शरणार्थी लौट आएंगे। सीरियाई राष्ट्रपति ने युद्ध के बाद पुनर्निमाण कार्य में सहयोग के लिए रूस, चीन, ईरान और अन्य देशों पर भरोसा जताया।