पूरी दुनिया से आतंकवाद को शह देने को लेकर अलग थलग पड़ चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उसकी आतंक के आकाओं के खिलाफ दिखावटी कार्रवाई है। पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से मसूद अजहर को छोड़ दिया है।
पाकिस्तान ने कुछ समय पहले ही मसूद को गिरफ्तार किया था। भारत ने उसकी गिरफ्तारी को दिखावा बताया था। अब उसकी रिहाई की खबर से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान का यह कदम सच में दिखावा मात्र ही था।
आतंकी हमलों की साजिश रच रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान सियालकोट-जम्मू और राजस्थान सेक्टरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा है और उसने योजना के तहत अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है। खुफिया सूचनाओं के बाद जम्मू कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को इसे लेकर सतर्क कर दिया गया है।
समुद्री मार्ग से भी घुस सकते हैं आतंकी
भारतीय नौसेना ने चेतावनी दी थी कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का एक अंडरवाटर विंग आतंकवादियों को समुद्री मार्ग से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने और आतंकवादी हमले को अंजाम देने के फिराक में है। मसूद जैश का मुखिया है।
बौखलाया पाकिस्तान ले रहा आतंक का सहारा
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को वैश्विक पटल पर उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सका है। ऐसे में बौखलाया पाकिस्तान भारत में आतंकी हमला कराने की साजिश रच रहा है। ऐसे में उसने मसूद को इसलिए रिहा किया है ताकि भारत में आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सके।