एनपीसीआईएल ने 54 पदों पर वैकेंसी, 16 सितंबर तक करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। संस्थान इसके तहत कैगा में नियुक्तियां करेगा। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें 

फिटर, पद: 12
टर्नर, पद: 02
मशीनिस्ट, पद: 02
इलेक्ट्रिशियन, पद : 23
वेल्डर, पद: 02
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पद: 08
ड्राफ्ट्समैन (सिविल), पद: 03
सर्वेयर, पद : 02

शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

शारीरिक मानक:
न्यूनतम ऊंचाई: 137 सेंटीमीटर
न्यूनतम वजन: 25.4 किलोग्राम
सीने की माप : सीने के अनुपात में फैलाव 3.8 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।
स्टाइपेंड :
एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर कनार्टक सरकार द्वारा अर्द्धकुशल श्रमिकों को किए जा रहे अधिसूचित न्यूनतम वेतन का 8 0 फीसदी।
दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर कनार्टक सरकार द्वारा अर्द्धकुशल श्रमिकों को किए जा रहे अधिसूचित न्यूनतम वेतन का 90 फीसदी।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
चयन के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
अप्रेंटिसशिप अवधि पूरी होने के बाद नौकरी पर रखे जाने की कोई बाध्यता नहीं होगी।
प्रशिक्षण स्थल, कैगा संयंत्र स्थल,जिला उत्तरी कारवार, कर्नाटक होगा।
प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करते समय जिला पुलिस अधिकारी से पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र और संबंधित स्थान से चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा।

उम्र सीमा:
 उपरोक्त सभी पदों के लिए न्यूनतम 14 और अधिकतम 24 वर्ष।
आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नही

आवेदन प्रक्रियाः
– उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पर जाएं।
– अब यहां अप्रेंटिस बॉक्स में जाएं। इसमें दिए गए केंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
-इसके बाद दसवीं और आईटीआई का अंक पत्र, फोटो और जन्म प्रमाण पत्र अपलोट करें।
– इसके बाद अप्रेंटिस एक्टिवेशन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और फिर अप्रेंटिस एक्टिवेट पर क्लिक करें।
-अब अथेंटिकेट पर क्लिक करें और उसके बाद अप्रेंटिस के लिए आवेदन कॉलम में संस्थान के नाम में एनपीसीआईएल का चयन करें।
इसके बाद आरडीएसडीई, कर्नाटक के रूप में क्षेत्र का चयन करें और फिर राज्य के रूप में कर्नाटक और और जिले के रूप में उत्तरी कन्नड का चयन करें।
-अब सर्च पर क्लिक करके एनपीएसीआईएल और फिर ट्रेड का चयन करें।
-इसके बाद संबंधित विवरण भरते हुए सब्मिट कर दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com