इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक 13 वर्षीय लड़के ने 15 साल की लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद लड़का मौके से फरार हो गया. घायल लड़की को तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की अपने घर के बहार बैठी थी तभी 13 वर्षीय शुभम बांगर वहां आकर लड़की को कमैंट्स करने लगा. लड़की ने जब आरोपी को ऐसा करने से मना किया तो वह गली देने लगा. बताया जा रहा है कि शुभम पहले भी कई बार पीड़ित लड़की के साथ छेड़छाड़ कर चूका है.
बुधवार को फिर वह लड़की को परेशान कर रहा था जब लड़की ने इसका विरोध किया तो जेब से चाकू निकालकर लड़की पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद शुभम मौके से फरार हो गया. घटना का पता चलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घायल लड़की को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच की जा रही.