नपुंसकता के शिकार हुए लोगों के लिए राहत की खबर है। यूनिवर्सिटी ऑफ विसकोंसिन के रिसर्चर्स ने रिमोट से कंट्रोल होने वाला धातु का लिंग बनाया है, जिसकी लम्बाई गर्म होने पर 8 इंच तक बढ़ सकती है। यह डिवाइस हीट से ऐक्टिवेट होगी और बटन दबाने के सिर्फ 2 मिनट के भीतर इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगी। नपुंसकता के शिकार लोगों के लिए यह डिवाइस बेहद फायदेमंद साबित होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, गर्म या ठंडा होने पर यह अपना आकार बदल सकती है। शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने पर इसकी लम्बाई 2 इंच तक बढ़ सकती है जबकि 42 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होने पर इसकी लम्बाई बढ़कर 8 इंच हो जाएगी।
इस डिवाइस को बनाने में ‘निटिनॉल’ का इस्तेमाल किया गया है, जो कि निकेल और टाइटेनियम का मिश्रण है। निटिनॉल को मेमोरी मेटल के नाम से भी जाना जाता है। फैलने वाले लेटेक्स के ऊपर निटिनॉल या मेमोरी मेटल की कोटिंग की गई है। सर्जन गुप्तांग के नीचे एक चीरा लगाकर इस डिवाइस को इंप्लांट कर सकते हैं। इसके एक किनारे से गर्म होने वाली छोटी क्वाइल जुड़ी होगी। क्वाइल को ग्रॉइन (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा) में रखे जाने योग्य एक रिमोट से ऑन किया जा सकता है। क्वाइल के गर्म होने पर एक मेटल फील्ड पैदा होगी, जिससे एक करंट प्रवाहित होगा। करंट प्रवाहित होने के बाद क्वाइल से डिवाइस गर्म हो जाएगी और पर्याप्त तापमान मिलने पर पूरी तरह फैलकर इरेक्ट हो जाएगी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस डिवाइस के इंप्लांट से उन लोगों की सेक्स लाइफ में सुधार आएगा, जिनके लिए वायग्रा या फिर अन्य उपचारों का कोई असर नहीं होता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal