नई दिल्ली हर किसी की चाहत होती है एक Perfect Skin पाने की। अगर आप अपने इसी सपने को साकार करना चाहती हैं तो सभी Chemical Products को कह दें अलविदा।
आपका Skin Type जो भी हो ये नुस्खे आपको फायदा पहुंचाएंगे ही पहुंचाएंगे। बस भरोसा रखिए नीम पर और तैयार हो जाइए इसके जादूई असर के लिए।
Oily स्किन के लिए नीम
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नीम आपके मुंहासों का अंत कर सकती है। आपके स्किन के पोरों में ग्रन्थियों (सिबेसियस ग्लैंड्स) से निकलने वाले स्राव का रुक जाने के कारण फुंसी के रूप में त्वचा के नीचे इकट्ठा हो जाता है और कठोर हो जाने पर मुंहासा बन जाता है। नीम एक यूनीक तरह का ऑयल रेगुलेट करके त्वचा के पोरों को ऑयल-फ्री कर देता है।
ड्राई स्किन के लिए
ड्राई स्किन के लिए नीम एक यूजफुल एजेंट है। यह स्किन को कोमल और आद्र बनाए रखता है। नीम त्वचा के ph लेवल को भी नॉर्मल करता है और साथ ही स्किन को फ्रेश बनाए रखता है।
मुंहासों और दाग के लिए
नीम मुंहासों को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन नीम मुंहासों को ठीक करने के साथ-साथ मुंहासों के दाग को भी ठीक करता है। अपने चेहरे पर नीम लगाएं और सभी दागों से छुटकारा पाएं। इसी के साथ नीम मुंहासों के कारण होने वाली रैशस को भी ठीक करता है।