नई दिल्लीअमिताब बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है और कहे भी क्यों ना। अपनी Acting और अपनी आवाज के जादू से उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीत रखा है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले सेलिब्रिटी बिग बी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सलमान खान, शाहरूख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार को भी पीछे कर दिया है। ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को 23.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि शाहरूख खान को 22.4 मिलियन, सलमान खान को 20.6 मिलियन और आमिर खान को 19.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की बात करें तो 16.7 मिलियन के साथ दीपिका पादुकोण टॉप पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हैं प्रियंका चोपड़ा। साल 2016 में अमिताभ बच्चन ने पिंक जैसी शानदार फिल्म दी है। जबकि फिलहाल वे ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, सरकार 3 और आंखे 2 जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं। लेकिन फिल्मों के साथ साथ बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जिसका नतीजा है कि उनके फॉलोअर्स हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal