घर पर बनाएं नेचुरल डिओडरेंट, स्किन को नहीं होगा नुकसान

गर्मी हो या फिर कोई भी मौसम आपको डीओ की जरूरत महसूस होती ही होगी. लेकिन खुशबू फैलाने वाले डिओडरेंट में जो केमिकल होता है वह त्वचा के लिए कितना नुकसानदेह होता है ये भी आप जानते ही हैं. इससे कई बार आपको स्किन रेशेस पड़ जाते हैं. इन सबसे बचने के लिए अगर आप घर पर नैचरल डिओडरेंट बनाना चाहते हैं तो टी ट्री असेन्शियल ऑयल से बना सकते हैं जो एक बेस्ट ऑप्शन होगा. 

टी ट्री आयल के बारे में आपको बता दें, यह तेल आपको फ्रेश तो रखता ही है साथ ही इसका एन्टीसेप्टिक और एन्टी बैक्टीरियल गुण दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है. घर पर बना ये डिओडरेंट आपकी स्किन के लिए भी सेफ रहेगा और आपको पसीने से भी बचता है. यहां जानिए इसे बनाने की विधि. 

विधि

* दो बड़े चम्मच पानी में दो बूंद टी ट्री असेन्शियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

* आप इस सोल्युशन को स्प्रे के बोतल में भी रख सकते हैं. सिर्फ इस्तेमाल करने के पहले अच्छी तरह से हिला लें.

* इस सोल्युशन को अंडरआर्म और गर्दन के नीचे स्प्रे या मसाज़ करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com