आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आज से भाजपा की ‘महाजनादेश यात्रा’ अमरावती के मोझरी से शुरू हो गई है और इस यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए है. 1 अगस्त से शुरू हुई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ 31 अगस्त को समाप्त होगी.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह यात्रा 2 फेज में सम्पन्न होगी. जहां पहला फेज 1 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगा. तो वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा यात्रा के दौरान कहा गया है कि, मैं यात्रा के दौरान जनता के हर वर्ग से मिलना चाहता हूं, जनता के आर्शीवाद के लिए मैं यात्रा पर निकला हूं.
फडणवीस द्वारा साथ ही आगे कहा गया कि, हमे जनता का जवाब देना है, हम मालिक नहीं हैं. साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछले 15 साल में कांग्रेस नहीं कोई काम नहीं किया. वहीं कोई भी सरकार 5 साल में सभी समस्याओं को समाप्त नहीं कर सकती है, हालांकि मैं यह दावा कर सकता हूं कि पिछले सरकार द्वारा 15 साल में जो भी किया गया है, हमने उसे 5 साल में दोगुना किया है. आगे उन्होंने चुनौती देती हुए कहा कि कोई भी 15 साल में किए हुए कार्य और 5 साल में किए हुए विकास पर मुझसे चर्चा कर सकता है.