गिरा पहाड़ बारिश के कारण ट्रेक्टर पर वीडियो देखें

इन दिनों बारिश का माहौल चल रहा है और देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. खास कर पहाड़ों पर जहां बारिश के कारण लैंड स्लाइड हो रही है. ऐसे में कई लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे ही सिक्किम में रेशिखोला के नायाबाजार लेगशिप रोड पर बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन भरी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.  बता दें, भारी बारिश के चलते पहाड़ी रास्ते पर फंसे ट्रक पर जब एक पहाड़ का हिस्सा गिरा तो लोग देखते ही रह गए. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. 

सिक्किम में हुई इस घटना के वीडियो में देख सकते हैं कि बोल्डर (पहाड़ का हिस्सा) और ट्रक दोनों ही खाई में गिर गए. लेकिन इसी के साथ बता दें,  इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है जिससे ये लगता है कि कोई जनहानि नहीं हुई है और एक बड़ा हादसा टला है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. यहां देखें वीडियो.

ऐसे ही रविवार को जम्मू-कश्मीर में बारिश  के चलते अमरनाथ यात्रा को प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया. करीब 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बालटाल और पहलगाम मार्गो पर भी मध्यम बारिश हो रही है. इसके अलावा मुंबई में भी लोगों को बारिश का कहर सहन करना पड़ रहा है जिसमें लोगों की जान भी जा रही है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com