आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस (एआइ) का विकास रोबोटिक्स की दुनिया में खासा बदलाव लाया है। एआइ से लैस रोबोट अब समझबूझ के साथ काम को अंजाम देने लगे हैं। काम के साथ ही वे गेम में भी अपनी समझ का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब शोधकर्ताओं ने एक ऐसा एआइ सिस्टम तैयार किया है जो पोकर के गेम में बड़े-बड़े धुरंधरों को हरा देता है।
प्लूरीबस को विकसित करने वाले यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तुओमास सैंडहोम और पीएचडी स्टूडेंट नोएम ब्राउन ने बताया कि उनका एआइ सिस्टम पोकर के खेल में सुपर ह्यूमन की तरह है। इस क्षेत्र में इसकी परफारमेंस एक मील का पत्थर है। इससे आगे बेहतर एआइ सिस्टम बनाने की प्रेरणा मिलेगी।