नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें जूनियर इंजीनियर, स्टेनोगॉफर, मेनेटेनर और ट्रेन ऑपरेटर के पद शामिल हैं.
कुल पद : 745
पदों के नाम : जूनियर इंजीनियर( मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स) 160 पद, स्टेनोगॉफर- 01 पद, मेनेटेनर, ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन अस्सिटेंट आदि पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कोंकण रेलवे में नौकरी का मौका, सैलरी 37 हजार से 67 हजार
योग्यता : विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. अधिक जानकारी के लिए http://www.delhimetrorail.com/career.aspx
एजुकेशन : स्टेशन कंट्रोलर के लिए न्यूनतम योग्यता 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीएससी आनर्स या बीएससी
जूनियर इंजीनियर के लिए ग्रेजुएशन और कम्प्यूटर की जानकारी
अकांउट एसिसटेंट के लिए बीकॉम
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में 201 पदों पर वैकेंसी
उम्र सीमा : 01/07/2016 तक- 18 से 25 साल मेनटेनर के पद के लिए, बाकी पदों के लिए 18 से 28 साल होना चाहिए
सैलरी : पदों के हिसाब से
चयन की प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, कुछ पदों को छोड़कर इंटरव्यू नहीं होगा और स्किल टेस्ट
कैसे अप्लाई करें : दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
लास्ट डेट : 15 दिसम्बर 2016
ज्यादा जानकारी के लिए helpdesknmrc2016@gmail.com पर मेल करें.