‘अम्मा’ की अंतिम विदाई में हुई चोरियां, नकदी और मोबाइल गायब

vellore_1481176941लाखों की ‘अम्मा’ यानि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के अंतिम संस्कार में चोरी की वारदात सामने आई।  जब लाखों समर्थक रोते हुए जयललिता को अंतिम विदाई दे रहे थे उस दौरान कुछ चोर उनकी जेबों पर हाथ साफ कर रहे थे। इस आरोप में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया और इनसे करीब 30 हजार रुपये और कई महंगे मोबाइल बरामद किए गए। 
डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक पकड़े गए चोरों के नाम एम. सुरेश (36) और एम.दिनेश (26) और वे वेल्लोर जिले के गुडियथम इलाके के रहने वाले हैं। दोनों को पुलिस ने राजाजी हॉल के पास गिरफ्तार किया जब लोग जयललिता की अंतिम विदाई में आंसू बहा रहे थे।

पुलिस ने चोरी हुए सामान के मालिकों को सूचना देना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं मोबाइन स्वीच ऑन कर दिए गए ताकि लोग उन पर अगर कॉल करेंगे तो उन्हें मोबाइल लौटाने में आसानी होगी।
पुलिस लोगों से बिल की कॉपी मांग रही है और मोबाइल के ईएमआई नंबर को चेक कर रही है।

चोरी के लिए भीड़ को बनाते थे अपना निशाना
सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये दोनों वेल्लौर और आसपास के इलाकों में काफी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे और इनका ज्यादातर निशाना भीड़ ही बनती थी। जयललिता इन दोनों के लिए एक बेहतर मौका था, क्योंकि इस दौरान लाखों लोग मौजूद थे। मौके का फायदा उठाकर दोनों ने लाखों भावुक समर्थकों की जेब साफ कर डाली। 
पुलिस ने चोरी के आरोप में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है, जोकि सिर्फ तेलगु बोलना जानता है। उससे कुछ नकदी बरामद की है, साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही इन बड़ी चोरियों के पीछे किसी गिरोह का हाथ तो नहीं है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com