जयललिता के निधन के बाद चेन्नई टेस्ट पर संशय के बादल

match1024_1481026999_749x421तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के चेन्नई में आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर जयललिता के निधन पर शोक जाहिर किया और कहा कि 16 दिसंबर से होने वाला पांचवां टेस्ट मैच चेन्नई में होगा या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, “बीसीसीआई तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करती है. बीसीसीआई इस बात की जानकारी देना चाहती है कि 16 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच की मेजबानी पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

बयान में कहा गया है, ‘बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में है और वह हालात पर नजर बनाए रखे है, बीसीसीआई मौके की गंभीरता को समझती है.

रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर में ग्रुप-बी में ओडिशा और झारखंड के बीच 7 दिसंबर को डिंडिगुल में होने वाले मैच को भी रद्द कर दिया गया, इस मैच की नई तारीख और स्थान का फैसला अभी नहीं किया गया है.

बीसीसीआई की सीनियर टूर्नामेंट समिति मंगलवार को बैठक कर बंगाल और गुजरात तथा हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच होने वाले मैचों के स्थान की भी घोषणा करेगी. यह दोनों मैच दिल्ली में प्रदूषण के कारण नहीं हो पाए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों मैचों को पुन: कराने का फैसला किया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com