वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि विश्व भर में वेबसाइटों के जरिये भी हथियारों का अवैध व्यापार खूब फलफूल रहा है।बंदूक संस्कृति पर लगाम लगाने के प्रयासों पर छिड़ी बहस के बीच सभी का ध्यान हथियारों के नियमन की उपयुक्त व्यवस्था के निर्माण पर गया है। लेकिन एक नई चिंता भी उभरी है, जिसकी ओर वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद ध्यान दिलाया है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि विश्व भर में वेबसाइटों के जरिये भी हथियारों का अवैध व्यापार खूब फलफूल रहा है। डिविंट बिहेवियर जर्नल में प्रकाशित एक शोध में कहा गया है कि अमेरिका के साथ विश्व के कई देशों में हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए कई महत्वपूर्ण और सख्त नियम बनाए गए हैं, लेकिन कुछ वेबसाइटों में ऐसी कई सामग्री मौजूद हैं जो इंटरनेट के जरिये एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से इस गड़बड़झाले से रूबरू करा सकती हैं।