उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की नेपाल से लगती यह कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी और उसी में बहती गेरुआ नदी पर यह दृश्य. ‘मगरमच्छ को गोबर बहुत पसंद है सर. उसे ढूंढ़ते हुए वह कई किलोमीटर तक चला जाता है.’ 50-55 के बीच की उम्र के रामरूप नाविक के हाथों में स्टीमर का हैंडल है, पैनी आंखें कभी सामने नदी पर, कभी ऊंचे आसमान में, और साथ में वह इस जगह के बारे में मुझे जानकारी दे रहा हैं.

कतर्नियाघाट
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal