मिश्रिख से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी और हरदोई की सपा प्रत्याशी उषा वर्मा ने रखा था सपा कार्यालय में जन सभा का कार्यक्रम,नामांकन के बाद दिखाया अपना दम खम उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां.
हरदोई में हाकिमो के दावे हवा हवाई साबित हुए जिला व पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए असरदार राजनीतिक नेताओं ने आदर्श आचार सहिता को तार-तार कर दिया जिम्मेदारों की व्यवस्था बेदम साबित हुई शहर में जगह-जगह जाम जाम के झाम में पूरा हरदोई दिनभर जूझता रहा यही नहीं कई सैकड़ों गाड़ियां नेताओं की जाम का कारण बनी सपा कार्यालय में जनसभा में आई थी गाड़ियां और लोग उसी जाम में एंबुलेंस नन्हे मुन्ने पढ़ने वाले स्कूलों की बच्चों की गाड़ियां भी फंसी रही जिससे नन्हे मुन्ने बच्चे तो बेहाल ही हुये बड़े बूढ़े भी जाम के झाम में फंसकर बेहाल हुए यही नहीं बगैर अनुमति की सपा बसपा गठबंधन की सैकड़ों गाड़ियां गलियों और सड़कों पर दौड़ती दिखी लेकिन कार्रवाई तो दूर किसी ने उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई जबकि जाम को लेकर दबंग नेताओं के लोगों द्वारा पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई
वहीं बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी के साथ भी सैकड़ों गाड़ियों का काफिला था लेकिन जिले में घुसते ही नीलू सत्यार्थी की कुछ गाड़ियां पहले आ गई बाद में सैकड़ों गाड़ियां अंदर आए वही हाल सपा प्रत्याशी उषा वर्मा का रहा
ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि सत्ताधारी ही नहीं बल्कि सपा बसपा दोनों विपक्ष की पार्टियां भी हरदोई जिले में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिखाई दी लेकिन अभी भी इन दोनों पार्टियों पर कोई भी नोटिस या फिर कार्यवाही नहीं की गई है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal