HMD Global के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 8.1 की कीमत में कटौती की गई है। कंपनी का यह फैसल अपने अगले स्मार्टफोन्स Nokia x71 के लॉन्च से पहले आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia x71 या Nokia 8.1 Plus को कल यानी 2 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Xiaomi ने भी पिछले दिनों अपने बजट स्मार्टफोन्स Redmi 6A और Redmi 6 Pro की कीमत में कटौती की थी। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में
Nokia 8.1 Plus
Nokia 8.1 Plus को आप प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंटेड प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट 4GB+64GB को आप Rs.24,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत Rs.26,999 है। इस वेरिएंट पर Rs.2,000 का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए खरीदतें हैं तो आपको ईएमआई का ऑफर भी मिलता है। साथ ही, 5 फीसद तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जाता है।
Nokia 8.1 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके कैमरे फीचर की बात करें तो इसके बैक में 12+13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi 6A और Redmi 6 Pro की कीमतें हुई कम
Redmi 6A के 32GB वेरिएंट को आप Rs. 6,499 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 500 की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को Rs. 6,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Redmi 6 Pro के 3GB रैम+ 32GB वेरिएंट को आप Rs. 8,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को Rs. 9,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस ऑफर का लाभ आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। रिलायंस Jio यूजर्स को Rs. 2,200 का कैशबैक और 4.5TB तक अतिरिक्त डाटा का लाभ दिया जा रहा है।