हाई हील्स पहनने से होता है दर्द तो ये रहे TIPS

ZURICH, SWITZERLAND - NOVEMBER 11:  A shoe detail of a model wearing a Talbot Runhof design is seen as she walks the runway during the third day of the Charles Voegele Fashion Days on November 11, 2011 in Zurich, Switzerland.  (Photo by The Image Gate/Getty Images for IMG)

जिस दिन का आप इतने दिनों से इंतजार कर रही थीं, वह आखिर आ ही गया। आप अपने साथी के एक साथ एक बिल्कुल नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। आपकी शादी होने वाली है। दुल्हन होने के नाते सबकी नजर आप पर ही टिकी होगी। लहंगे से लेकर हील्स तक के चुनाव में आपने खास सतर्कता बरती है। पर, रह-रहकर आपके दिमाग में बस एक ही बात आ रही है कि हील्स में आखिर चार से पांच घंटे बिताए कैसे जाएंगे? अगर आप भी उन लड़कियों में शामिल हैं जो ऊंची हील्स पहनकर सहज नहीं महसूस करती हैं, तो कुछ टिप्स आपकी परेशानी कम कर सकते हैं:

जुराब और ब्लो ड्राय से लगाएं जुगत

आप सोच रही होंगी कि भला ब्लो ड्राय हाई हील्स पहनने में आपकी मदद कैसे कर सकता है? तरीका हम बताते हैं। इस ट्रिक्स की मदद से आप बिना किसी परेशानी और दर्द के हाई हील्स को कई घंटों के लिए पहन सकती हैं। शादी से कम-से-कम एक सप्ताह पहले एक मोटे-से जुराब के साथ अपनी हाई हील्स पहनें और ब्लो ड्रायर से अपने फुटवियर को कुछ मिनट के लिए ब्लो ड्राय करें। हाई हील्स पहनने से अब पैर कटने या उसमें दर्द होने का डर नहीं रहेगा।

हील्स पर लगाएं लिप बाम

हील्स पहनने पर पैर के जिस हिस्से में आपको सबसे ज्यादा तकलीफ होती है, हाई हील में उन हिस्सों पर पर्याप्त मात्रा में लिप बाम लगाएं। ऐसा करने से पैर और हील्स के बीच में रगड़ नहीं होगी और हील्स पहनने पर आपका पैर घायल नहीं होगा।

बदलें चलने का तरीका
फ्लैट चप्पल को पहनकर हम जैसे चलते हैं और हाई हील्स को पहनकर जैसे चलते हैं, उसमें काफी ज्यादा अंतर होता है। अगर आप चाहती हैं कि हाई हील्स पहनने के बाद आपको पैर में दर्द न हो तो रनवे पर कैटवॉक करने के दौरान मॉडल जैसे चलती हैं, वैसे चलने की आदत डालें।

डिओडरेंट का करें इस्तेमाल
हाई हील्स पहनने से पहले अपने पैरों में अच्छी तरह से डीओडरेंट लगा लें। ऐसा करने से हील्स पहनकर चलते वक्त आपके पैरों में रैशेज नहीं होंगे।

टेप की लें मदद
अगर आप शादी वाले दिन हाई हील्स पहन रही हैं तो यह ट्रिक आपकी काफी मदद कर सकता है। कई मॉडल इस ट्रिक्स को अपनाती हैं। अपने पैर की तीसरी और चौथी ऊंगली को टेप की मदद से चिपका दें। ऐसा करने से पैर की कुछ खास नसों पर दबाव कम पड़ता है और हील्स पहनने पर दर्द नहीं होता।

 
 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com