हॉलीवुड एक्ट्रेस हो या मॉडल सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी पैतरे अपनाने के लिए तैयार रहती हैं। कभी मॉडल को बीच किनारे योगा हो या फिर ड्रेस।
अब मशहूर मॉडल जोआना क्रूपा की न्यूड फोटो सामने आई है। हाल ही में ग्रीन गाउन में 34 वर्षीय जोआना ने खिड़की के सामने न्यूड खिंचाई। जोआना का मानना है की वह न्यूड फोटो में अधिक आरामदायक महसूस करती है। उन्होने यह फोटो Panned कैमरे से ली है।
गौरतलब है कि जोआना अपने हसबैंड रोमेन जागा के साथ कई हॉलीडे इंजॉय करती हुई देखी गई है। इससे पहले जोआना के Yoga मूव्स ‘द रियल हाउसवाइफ फोटो मियामी स्टार’ सामने आ चुके है।
इससे पहले वह सनबाथ में भी योगा मूव्स भी करती दिखाई दीं थीं।