युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
नई दिल्ली। लोकसभा में एक युवक ने शुक्रवार को सदन में कूदने की कोशिश की। लोकसभा में हंगामा जारी था तभी विजिटर गैलरी में मौजूद एक शख्स ने नीचे कूदने की कोशिश की।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक विजिटर गैलरी में बैठा था। लोकसभा में हंगामे के बीच युवक ऊपर से कूदने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि सदन की कार्रवाई के दौरान मचे हंगामे के दौरान जब नेताओं को युवक की हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने भी युवक को बचाने और ऊपर खींचने के लिए आवाज लगाई। इसी दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
युवक की पहचान राकेश सिंह बघेल के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और संसद की कार्रवाई देखने ते लिए आया था। यह भी जानकारी हासिल करने की कोशिश हो रही है कि क्या उसकी कोई मांग है? वह ऐसा क्यों करने जा रहा था।
बीजेपी सांसद के जरिए आया था
युवक को लोकसभा की विजिटर गैलरी का पास बुलंदशहर के बीजेपी सांसद भोला सिंह के जरिए मिला था। सुरक्षाकर्मी युवक से पूछताछ कर रहे हैं।