मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनके उपचार का पूरा खर्च भी रेलवे वहन करेगा। वहीं इस हादसे के बाद बिहार सरकार ने भी मृतको के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमे 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं कई लोग इस हादसे में गंभीर घायल हो गए हैं। हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने हादसे में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाखर रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही इस हादसे में जो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें 1-1 लाख रुपए की मुआवज़ा राशि दी जाएगी, जबकि मामूली रूप से घायलों को पचास हज़ार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
हादसे के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ की दो टीमें भी पहुंच गई हैं। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है, लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। रेलवे की अडिशनल डायरेक्टर जनरल पीआर स्मित वत्स शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।