इंदौर। इंद्रपुरी में मोबाइल लुटेरी गैंग ने बीबीए के दो छात्रों को ठगने के साथ लूट लिया। बदमाशों ने जियो सिम के लिए अच्छी कंपनी का महंगा फोर जी मोबाइल देने के बहाने कांच पकड़ाया और फिर दो हजार रुपए भी लूट ले गए। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है। खंडवा नाका स्थित रानीबाग में रहने वाले अनूप सिंह और साथी साहिल शर्मा के साथ वारदात हुई है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे सुबह इंद्रपुरी इलाके से पैदल गुजर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक आए। कहा कि हम सैमसंग कंपनी से हैं और अभी ए-8 मॉडल का हैंडसेट बेच रहे हैं। कंपनी ने डेमो पीस प्लान किए हैं जो एक्सचेंज में सस्ते में बिक रहे हैं। दोनों युवक उनके झांसे में आ गए।
कब बदल लिए पता नहीं चला
बदमाशों ने अपना ए-8 मोबाइल बताया और युवकों का दूसरा मोबाइल देखा। फिर एक्सचेंज के 2 हजार रुपए मांगे। बदमाशों ने कंपनी का मोबाइल दिखाने के बाद उसे कवर में रखा और अचानक खुद की जेब से एक अन्य कवर निकाल लिया, जिसका बीबीए छात्रों को पता ही नहीं चला।
एटीएम में अंदर नहीं गए
बीबीए छात्र युवकों को दो हजार रुपए देने के लिए एटीएम ले गए, लेकिन वे अंदर नहीं गए। फिर अनूप सिंह ने उन्हें दो हजार रुपए दिए। तब तक एक बदमाश ने बाइक स्टार्ट कर ली, तभी एक बदमाश ने अनूप का मोबाइल खींचा और बाइक पर बैठकर भाग गए। अनूप और साहिल उनके पीछे भागे, लेकिन बदमाश चंपत हो गए।
मोबाइल की जगह था कांच
जब अनूप और साहिल ने बदमाशों का मोबाइल चेक किया तो उसकी चेन नहीं खुल रही थी। कवर को काटा तो उसमें अंदर मोबाइल के आकार का कांच था। वे सीधे थाने पहुंचे और शिकायत की। साहिल के अनुसार बाइक चलाने वाला बदमाश दुबला पतला और सांवला था, जबकि मोबाइल छीनने वाला बदमाश मोटा, ठिगना और गोरा था। साहिल के अनुसार अनूप के पास वैसे तो जियो सिम चलाने के लिए पहले वाला मोबाइल था, लेकिन सस्ते में कंपनी वाला मोबाइल भी जियो सिम के लिए मिल रहा था तो हमने सोचा कि ले लें।