Vivo Y95 लॉन्च 20 मेगापिक्सल AI कैमरा जानिए कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और पेटीएम पर 26 नवंबर, सोमवार से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर में मिलेगा। वीवो वाई 95 की कीमत कंपनी ने 16,990 रुपये रखी है। फोन ऑफलाइन स्टोर्स और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।


Vivo Y95: स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 6.22 इंच (1520 x 720 पिक्सल) ‘हैलो फुलव्यू’ डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है। इसमें नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में फटॉग्रफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। आसुस ने फोन में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फेस ब्यूटी, पैनोरमा, एआई स्टिकर्स और पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है।

iPhone X की डिजाइन स्मार्टफोन सिर्फ 8,000 मेें लीजिए नॉच स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाला Realme C1 …

वीवो का दावा है कि नए वीवो वाई95 के साथ यूजर्स को प्योर प्ले स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलेगा। नए वाई95 स्मार्टफोन के साथ फोन से बेहतरीन अनुभव मिलने का दावा किया गया है। डिवाइस में 4030mAh बैटरी है। यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में कंपनी का स्मार्ट असिस्टेंट जोवी भी है।

वीवो वाई95 का डाइमेंशन 155.11×75.09×8.28 मिलीमीटर और वज़न 163.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी 2.0 (ओटीजी के साथ), एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com