अमेरिका में मिड-टर्म चुनाव के नतीजे जो भी रहें, फिलहाल जनता प्रत्याशियों के विज्ञापनों और फोन कॉल से हलकान है। लोग अपने पसंदीदा टीवी शो के बीच में विज्ञापनों की बाढ़ से ऊब रहे हैं। लोगों के पास रोजाना कई कॉल आती हैं, जिसमें रोबोट उन्हें किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करता है।
कैलिफोर्निया की वेंडी बर्क ने कहा, ‘बहुत परेशान करने वाली स्थिति है। मुझे अपना फोन बंद करना पड़ रहा है। चुनाव के खत्म होने तक का इंतजार मुश्किल हो रहा है।’ सभी पार्टी और प्रत्याशी टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया, साइन बोर्ड, रोबोट कॉल, स्टीकर और पर्चो के जरिये प्रचार में जुटे हैं। कोई भी किसी तरह का मौका चूकने को तैयार नहीं है।
निसंदेह इन विज्ञापनों पर खर्च भी आ रहा है। यही वजह है कि इस बार के मिड-टर्म चुनाव अब तक के सबसे महंगे चुनाव साबित हो रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस बार प्रतिनिधि सभा व सीनेट चुनावों में सभी पार्टियों, प्रत्याशियों और बाहरी समर्थक समूहों का कुल खर्च 520 करोड़ डॉलर (करीब 38,000 करोड़ रुपये) के पार पहुंचने का अनुमान है।
वाशिंगटन पोस्ट ने की ट्रंप के खिलाफ मतदान की अपील
वाशिंगटन पोस्ट ने अपने संपादकीय में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के खिलाफ वोट डालने की अपील की है। अखबार ने कहा कि ट्रंप लोगों को शांत करने में नहीं, उन्हें भड़काने में यकीन रखते हैं। अखबार ने लिखा, ‘उनका पहला अघोषित लक्ष्य है यह साबित करना कि उनकी आग लगाने वाली राजनीति सफल है।
ऐसा करके वो रिपब्लिकन पार्टी पर अपना प्रभुत्व मजबूत करेंगे। दूसरा और ज्यादा बड़ा लक्ष्य यह साबित करना है कि शिष्टता वाली राजनीति पर टिके रहने की उनके विपक्षियों की नीति किसी काम की नहीं है।’ अखबार ने कहा कि मतदाताओं के पास मौका है कि वे ऐसे नेताओं को खारिज कर दें जो ट्रंप की गलत नीतियों का समर्थन करते हैं।
मेलानिया ट्रंप ने प्रचार अभियान से बनाई दूरी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने चुनावी अभियान से दूरी बनाए रखी है। मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि मां और प्रथम महिला के रूप में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते अभियान में शामिल होने की उनकी कोई योजना नहीं है। विशेषरूप से आगामी छुट्टियों और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को देखते हुए भी वह चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं बन रही हैं। सीएनएन के एक सर्वेक्षण में मेलानिया को पसंद के मामले में ट्रंप से ज्यादा वोट मिला है। मेलानिया के पक्ष में 54 फीसद और ट्रंप के पक्ष में 41 फीसद ने वोट दिया था।