NEW DELHI: बॉलीवुड सिंगर SHAAN की कोयल जैसी आवाज का पूरा देश दीवाना है आज उसी मधूर आवाज की वजह से SHANN को पत्थर खाने पड़े। दरअसल SHAAN का SARUSAJAJI STADIUM , GUWAHATI में एक लाइव कॉन्सर्ट रखा गया था जहां बंगाली गाना गाने की वजह से लोगों ने SHANN पर कागज के बॉल और छोटे पत्थर मारने शुरू कर दिये। बढ़ते विवाद को देखते हुए SHAAN को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा। SHAAN ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कुछ लोग चिल्ला रहे हैं कि ये असम है बंगाल नहीं…यहां बंगाली गाना नहीं चलेगा। वीडियो में SHAAN खुद जोर जोर कह रहे हैं कि इस बात का राजनीतिक मुद्दा मत बनाओं…। ऐसी चीजे किसी भी कलाकार के लिए दुखदायी है।..ऐसा किसी के साथ ना हो।
वीडियो में SHAAN लोगों से गुजारिश करने लगे की बीमार होते हुए भी वो सिर्फ आपके लिए यहां गाने आएं है क्योंकि वो अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं। वहीं SHAAN ने ट्वीटर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा-बस यादों के लिए..असम टूर बहुत ही प्यारा है। मैंने बहुत ही आकर्षक स्थानों को देखा…मेरे नये दोस्त बने…लेकिन एक घटना ने मेरा दिल तोड़ दिया। जो भी मेरे साथ स्टेज पर हुआ वो असहनीय था। वहीं SHAAN के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के बाद कार्यक्रम आयोजकों ने उनसे माफी मांगी। साथ ही जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया..उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही।
गौरतलब है कि 46 साल के SHAAN ने पिछले महीने ही 30 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। SHAAN दुनियाभर में फेमस सिंगरों में से एक हैं। उनकी आवाज का जादू लाखों लोगों के दिलों पर राज करता है। चांद सिफारिश, जब से तेरे नैंना, दिल लेके दर्द दे दिल जैसे गानों को शान ने ही अपनी आवाज से नवाजा है।
The post शान पर लोगों ने किया हमला,पेपर और छोटे पत्थरों की कर दी बरसात, स्टेज छोड़कर भागे सिंगर appeared first on .
The post शान पर लोगों ने किया हमला,पेपर और छोटे पत्थरों की कर दी बरसात, स्टेज छोड़कर भागे सिंगर appeared first on Live India.