एकता कपूर ने किया खुलासा,क्यों हिना खान थी ‘कोमोलिका’ के कैरेक्टर में उनकी पहली पसंद

NEW DELHI: STAR PLUS पर प्रसारित होने वाला ऑइकानिक शो KASAUTII ZINDAGII KAY दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। बाकी शोज के मुकाबले KASAUTII ZINDAGII KAY की टीआरपी टॉप पर चल रही है। एक महीने पहले टेलिकास्ट हुए इस शो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। खासकर मैन लीड PRERNA और ANURAG की केमिस्ट्री लोगों को बहुत भा रही हैं। अब शो में धीरे-धीरे PRERNA और ANURAG को एक दूसरे के लिए स्पेशल फील हो रहा है। अब शो में KOMOLIKA यानी HINA KHAN की एंट्री हो चुकी हैं। कल रात के शो में KOMOLIKA की एंट्री ANURAG के घर में हो चुकी हैं। खैर अब ये देखना होगा कि फैंस KOMOLIKA को कितना पसंद करते हैं।
शो में HINA KHAN  की एंट्री पर EKTA KAPOOR काफी एक्साइटेड है। दोनों ने सोशल मीडिया पर शो को लेकर बहुत सारी बातें की। HINA KHAN ने EKTA KAPOOR से पूछा कि KOMOLIKA के किरदार के लिए आपने मुझे ही क्यों चुना। इस बात का जवाब देते हुए EKTA ने कहा कि हिना तुम्हारी छवि टीवी पर पिछले 8 सालों से संस्कारी बहू वाली थी। मैं तुम्हें KOMOLIKA की तरह इमेजिन करना चाह रही थी। जैसे बॉलीवुड में कभी एक्ट्रेस VIDHYA BALAN की छवि सीधी साधी हिरोइन जैसी थी लेकिन डर्टी पिक्चर के बाद लोगों ने उनका अलग रुप देखा..आज वो बोल्ड सीन्स देने से भी नहीं कतराती। लोगों डर्टी पिक्चर में विद्या के इस रुप को देखने के लिए सिनेमाघर तक गये…और फिल्म हिट साबित हुई। वैसा ही कुछ वो KOMOLIKA के साथ करना चाहती थी।

गौरतलब है कि KASAUTII ZINDAGII KAY ने 17 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इस सीरियल का पहला पार्ट काफी पॉपुलर था और इसी शो से SHWETA TIWARI  समेत कई स्टार को पॉपुलैरिटी मिली थी। हाल ही में खबरें आई थी कि शो में KOMOLIKA का किरदार निभाने के अलावा HINA KHAN को बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे हैं। दरअसल HINA बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ एक और सीरियल में नजर आने वाली हैं।
The post एकता कपूर ने किया खुलासा,क्यों हिना खान थी ‘कोमोलिका’ के कैरेक्टर में उनकी पहली पसंद appeared first on .

The post एकता कपूर ने किया खुलासा,क्यों हिना खान थी ‘कोमोलिका’ के कैरेक्टर में उनकी पहली पसंद appeared first on Live India.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com