#MeToo मूवमेंट के तहत बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती शेयर कर सभी को चौंका दिया। आलिया की मां सोनी राजदान ने हाल ही में बताया कि उनके साथ फिल्म के सेट पर रेप की कोशिश हुई थी तो वहीं साजिद खान के खिलाफ एक और एक्ट्रेस सामने आई हैं। जॉनी गद्दार फिल्म में काम कर चुकीं प्रियंका बोस ने बताया कि साजिद ने उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं। ऐसे में अब साजिद की एक्स गर्लफ्रेंड ने #MeToo पर पहली बार बात की।

जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि ‘केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि यौन शोषण हर जगह होता है। पूरे समाज में ये है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग हर जगह मौजूद हैं। हमारे घरों में भी कई बार ऐसे लोग होते हैं। हमें असल मुद्दे से ध्यान नहीं हटाना चाहिए।’
जैकलीन ने आगे कहा कि ‘पूरा मामला केवल सेक्स से जुड़ा नहीं है बल्कि यह शक्ति संघर्ष के बारे में हैं इसलिए इसका हल निकालना चाहिए। जेंडर इक्वलिटी पर चर्चा काफी समय से नहीं हुई है। केवल फिल्म इंडस्ट्री तक इसे सीमित नहीं रखना चाहिए। हमारे समाज में ऐसी बातें नहीं होती हैं जो कि गलत है। अब जब चर्चा हो रही है तो उसका स्वागत है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal