भारतीय शेयर बाजार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 382.90 अंक यानी 1.09% और निफ्टी -131.70 अंक यानी 1.24% गिरकर क्रमशः 34,779.58 और 10,453.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 400 अंकों की तेजी के साथ खुला। लेकिन, दोपहर बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स दोपहर में 100 अंक फिसलकर 34,961.03 पर आ गया, जबकि निफ्टी 10,497.50 पर कारोबार करता रहा। इसके बाद मारुति सुजुकी, एमएंडएम, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई, वहीं इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 12.5% की गिरावट दर्ज की गई और यह दिन के निचले स्तर 787 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई के काउंटर पर रही, जबकि यस बैंक, अडानी पोर्ट्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के काउंटर दबाव में रहे।