आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आज हम जिस दिग्गज पहलवान की बात कर रहे है उसका नाम मनोज कुमार है, जो ओलंपियन पहलवान है।

मनोज ने मथाना गांव जो कि कुरुक्षेत्र में हैं वहां पर नेहा नाम की एक लड़की से शादी की है। मनोज कुमार भारतीय समाज के लिए एक उदाहरण पेश करते हुए बिना दहेज के नेहा से विवाह किया है। बात करें सगाई की तो जैसा कि एक सगुन होता है तो उसके अनुसार शगुन के तौर पर उन्होंने केवल एक मुट्ठी चावल लिया है, इस शानदार शादी की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। मनोज के कोच राजेश इस दहेज मुक्त शादी को लोकर काफी खुशी जाहिर की है। सूत्रों की माने तो दोनों के परिवार की आपसी रजामंदी से दहेज मुक्त और एक मुट्ठी चावल से विवाह की सारी रस्में पूरी कई है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्स में अपनी महत्व पूर्ण राय अवश्य लिखें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal