छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला ने छह वर्ष के अपने सौतेले बेटे के निजी अंग पर कथित रूप से गर्म तेल डाल दिया क्योंकि उसने सोते समय बिस्तर गीला कर दिया था। घटना को लेकर पुलिस ने महिला के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना कथित रूप से यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के पुच्छपरा गांव में हुई। कटघोरा के थाना प्रभारी के के दुबे ने कहा कि बच्चे ने घटना के बारे में कल अपनी एक रिश्तेदार संगीता को बताया जिसके बाद उसने बच्चे के पिता बजरंग के साथ मंगलेश्वरी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी जो कि बच्चे की सौतेली मां है। अधिकारी ने बताया कि मंगलेश्वरी ने हालांकि आरोप से इनकार किया है और कहा है कि तेल दुर्घटनावश बच्चे पर गिर गया।
दुबे ने बताया कि आरोपी ने हालांकि तब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जब उससे यह पूछा गया कि वह घटना के तत्काल बाद बच्चे को अस्पताल क्यों नहीं ले गई। अधिकारी ने बताया कि बच्चे के रिश्तेदार को जानकारी होने बाद ही बच्चे को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि मंगलेश्वरी के खिलाफ धारा 324 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal