चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 19 सितंबर को चीन में नए हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो कंपनी Mi 8X या Mi 8 Youth में से कोई एक फोन लॉन्च कर सकती है। इन फोन्स को लेकर शाओमी की तरफ से कुछ जानकारी सामने आई है। शाओमी ने 19 सितंबर को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही Mi 8 Youth के फीचर्स की जानकारी लीक हुई थी। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कंपनी Mi 8 Youth लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइट:
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर कंपनी ने मीडिया इनवाइट पोस्ट किया है। हालांकि, मीडिया इनवाइट में डिवाइस का नाम नहीं बताया गया है। इनवाइट में केवल यह बताया गया है कि Mi 8 सीरीज का फोन लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Mi 8 Youth का बेस वेरिएंट 1999 चीनी युआन यानी करीब 20,999 रुपये में पेश किया जाएगा।
Mi 8 Youth के फीचर्स हुए थे लीक:
एक Weibo यूजर ने इस फोन के फीचर्स लीक किए थे। इसके अनुसार, फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करेगा। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal