आपने आजतक लोगों को चीजें चुराते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को कुछ ऐसा करते हुए देखा है? शायद नहीं, लेकिन आज हम आपको हैरान कर देने वाली एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक पार्टी हो रही थी। उस समय एक चूहे जैसे दिखने वाले एक जानवर ने कुछ ऐसा किया कि देखकर सभी हैरान रह गए। इस चूहे का नाम पोस्सम है। दरअसल, पोस्सम नामक इस चूहे ने चोरी की थी।
जी हां, उसने एक टेबल पर रखे एक बैग में से एक चिप्स के पैकेट को चोरी कर लिया। जिसके बाद वह उस पैकेट में से चिप्स को निकाल कर मजे से खाने लगा। इसी दौरान लोगों को जब पोस्सम की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह उससे चिप्स का पैकेट छीनने लगे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि…
देखकर लोगों की हंसी छूट गई। असल में पोस्स्म उस चिप्स के पैकेट में सिर घुसाकर लगातार खाता रहा और पैकेट को किसी को भी देने के तैयार नहीं था। इस जानवर की इस हरकत को लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। पोस्सम का वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा कि यह पोस्सम पार्टी के बीच में आकर एक दम से टेबल पर कूद गया और चिप्स खाने लगा। मानों जैसे उसे किसी का डर ही नहीं था।
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal