भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को सुरक्षा कारणों के चलते आदियाला जेल से सिहाला के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि उस गेस्ट हाउस को हाल ही में जेल घोषित किया गया है। जेल के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को कुछ कैदियों ने जेल में शरीफ के खिलाफ जमकर नारेबाज की, इसी बात को ध्यान में रखते हुए शरीफ और मरियम को सिहाला में शिफ्ट किये जाने का फैसला किया गया है।
लॉज को साफ कर फूलों, चित्रों और तस्वीरों से सजाया गया
अधिकारियों ने बताया कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को सिहाला में स्थित सफवत लॉज में शिफ्ट किया जाएगा, जिसे 13 जुलाई को ही जेल घोषित कर दिया गया है। इस लॉज को साफ कर फूलों, चित्रों और तस्वीरों से सजाया गया है। इसमें कैदियों को एक डबल बेड, दो कुर्सियां और एक टेबल की सुविधाएं दी जाती हैं। हालांकि एक ओर अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह जेल तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम के लिए सुरक्षित नहीं है।
ये मिली है सजा
बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। तीनों को फिलहाल आदियाला जेल में रखा है, जहां उन्हें ‘बी’ क्लास की सुविधाएं मिल रही हैं।