पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और कप्तान (सेवानिवृत्त) सफदर अवान ने सोमवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अकाउंटबिलिटी अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। बता दें कि अदालत ने इवनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार के मामले में नवाज को 10 साल, मरियम नवाज को सात साल व दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर को एक साल की सजा सुनाई है।
हालांकि, अभी इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि कोर्ट इनकी अपील पर नियमित तौर पर सुनवाई करेगा या नहीं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नवाज शरीफ को 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले राहत मिलती है या उन्हें आगे भी जेल में वक्त बिताना पड़ेगा।