ट्रेन में यात्रा करने का अनुभव तो आपके पास खूब होगा। हो भी क्यों ना दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क होने के नाते भारत में परिवहन का सबसे लोकप्रिय साधन भी तो रेलवे ही है। भारतीय रेलवे अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है। हर तरह के यात्री की क्षमता के हिसाब से भारतीय रेलवे डिजाइन की गई है।वीआइपी स्तर के लोग एसी 1st क्लास में सफर का आनंद लेते हैं तो उनके नीचे स्तर वाले 2nd एसी में सफर करते हैं। जबकि देश की आबादी का एक बड़ा भाग 3rd AC इकोनॉमी कोच में सफर करता है।
वहीं भारत की आबादी का एक एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो अपनी हैसियत के हिसाब से सामान्य कोच में सफर करता है। इन श्रेणियों वाले कोचों का अलग-अलग अपना किराया होता है। लेकिन आपको बता दें कि इनमें सिर्फ किराए भर का अंतर नहीं होता बल्कि अगल-अलग श्रेणी में किराए के साथ साथ कुछ बुनियादी सुविधाएं भी दी जाती हैं। आज आपको इसी के बारे में बतायेंगे, इस खबर के जरिए आप भारतीय ट्रेन की विविधताओं के बारे में जान पायेंगे।